ऐसे अनलॉक करें किसी भी स्मार्टफोन का पासवर्ड, लगेंगे सिर्फ पांच मिनट

आज के समय में स्मार्टफोन का चलन इस कदर बढ़ चुका है कि लगभग सभी के हाथों में स्मार्टफोन दिखाई दे रहा है, लेकिन इन स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सबसे बड़ी समस्या होती है फोन का पासवर्ड या पैटर्न लॉक। लोग अक्सर अपने स्मार्टफोन का लॉक कोड भूल जाते हैं। इसके बाद लोगों के पास एक मात्र विकल्प बचता है फोन को रीबूट करना। ऐसे में हम आपको एक आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे फोन भी अनलॉक हो जाएगा और आपका डाटा भी सुरक्षित रहेगा। तो चलिए आपको ये तरीका बता देते हैं।

इसके लिए सबसे पहले अपने फोन से मेमोरी कार्ड को निकालिए। अब उसे पीसी से कनेक्ट करें। पीसी में अरोमा फाइल मैनेजर डाउनलोड कर उसे मेमोरी कार्ड में कॉपी कर दें। अब मेमोरी कार्ड को वापस फोन में लगा दें। इसके बाद पावर बटन और वॉल्यूम अप बटन को एकसाथ प्रेस करें। इससे आपके फोन में स्टॉक रिकवरी मोड ओपन हो जाएगा।

रिकवरी मोड ओपन होने के बाद आप ऊपर नीचे जाने के लिए वॉल्यूम + और वॉल्यूम – बटन का इस्तेमाल करें और सेलेक्ट करने के लिए मिडिल बटन का इस्तेमाल करें। यहां आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से आपको Install Zip from SD Card पर क्लिक करना है। इसके बाद एसडी कार्ड से अरोमा फाइल मैनेजर को इंस्टॉल कर दें।

इंस्टॉल होने के बाद रिकवरी मोड ओपन हो जाएगा। इसके बाद आप सेटिंग्स पर जाएं। फिर नीचे स्क्रॉल करें, यहां आपको Automount all devices on start पर क्लिक करें और फिर बाहर आ जाएं। एक बार फिर Install Zip from SD Card पर क्लिक करें और एसडी कार्ड से अरोमा फाइल मैनेजर को इंस्टॉल कर दें। इसके बाद अरोमा फाइल मैनेजर ओपन हो जाएगा। इसके बाद डाटा फोल्डर में जाएं फिर सिस्टम फोल्डर पर टैप करें।

इसके बाद आपको gesture।key या फिर password।key को सर्च करना है। इनमें से जो भी ऑप्शन आपको मिले उसे डिलीट कर दें। इसके बाद अरोमा फाइल मैनेजर से बाहर आ जाएं। फिर फोन को रीबूट कर दें। रीबूट होने के बाद आपके फोन से पासवर्ड या पैटर्न लॉक रीमूव हो जाएगा। अब आप सेटिंग्स में जाकर फिर से पासवर्ड सेट कर सकते हैं।

Leave a comment