Google assistant ko kisi bhi marshmallow updated phone me kaise install kare.

नमस्कार दोस्तों helpzinhindi  में आपका स्वागत है आज में आपलोगो को बताने वाला हूं किGOOGLE ASSISTANT  को किसी भी मार्शमैलो अपडेटेड फोन में गूगल असिस्टेंट को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं बस कुछ सिंपल ट्रिक्स है जो आज मैं आप लोगों से शेयर करने जा रहा हूं तो चलिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल के सेटिंग्स में जाएं उसके बाद लैंग्वेज इन इनपुट सेटिंग को ओपन करें उसके बाद कीबोर्ड लैंग्वेज को इंग्लिश u s सिलेक्ट कर ले फिर उसके बाद आप अपने फोन के प्ले स्टोर मैं जा कर Google अप्लीकेशन को बीटा टेस्टर मैं इनेबल कर लें फिर उसके बाद Google एप्लीकेशन को अपडेट कर ले बस उसके बाद Google एप्लीकेशन जैसे ही बीटा टेस्टर में अपडेट हो जाएगा आपका मोबाइल में गूगल असिस्टेंट काम करने लग जाएगा इसके लिए आप अपने मोबाइल के होम बटन को दो-तीन सेकंड के लिए दबा कर रखें आपका Google असिस्टेंट वर्क करने लग जाएगा मैं कुछ स्क्रीन शॉट नीचे दे रहा हूं आप उसके आधार पर प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं धन्यवाद

Leave a comment